जान लें घर में लड्डू गोपाल रखने के सही नियम

Mar 31, 2024

लड्डू गोपाल

भगवान कृष्ण के बाल स्वरूप को लड्डू गोपाल कहा जाता है.

घर के सदस्य की तरह

कृष्ण जी के भक्त अपने घर में लड्डू गोपाल को अपने बच्चे की तरह रखते हैं.

जान लें नियम

घर में लड्डू गोपाल रखने के लिए सही नियमों का पालन करना बहुत जरूरी है. आइए जानते हैं इन नियमों के बारे में.

रोज स्नान कराएं

लड्डू गोपाल को रोज स्नान करवाना चाहिए. दूध, दही, शहद, गंगाजल, चीनी, आदि से स्नान करवाना शुभ माना जाता है.

साफ वस्त्र

लड्डू गोपाल को रोज स्नान कराने के बाद उन्हें साफ-सुथरे वस्त्र धारण करवाएं.

सात्विक भोजन

घर में जो भी सात्विक भोजन बनता है पहले भोग लड्डू गोपाल को लगाएं.

जरूर रखें पानी

लड्डू गोपाल के पास हमेशा एक गिलास में पानी रखें और पानी में तुलसी का पत्ता जरूर डालें.

कभी अकेला न छोड़ें

लड्डू गोपाल को घर में कभी भी अकेला न छोड़ें. घर का कोई भी सदस्य उनकी सेवा के लिए हमेशा रहें

VIEW ALL

Read Next Story