रात में फूल खिलते हैं और सुबह झड़ जाते हैं, जानिए इस रहस्यमयी पेड़ के बारे में

Zee News Desk
Aug 25, 2023

उत्तर प्रदेश के किंतूर गांव में एक रहस्यमयी पेड़ है जिसके फूल रात में खिलते हैं और यह सुबह झड़ जाते हैं.

इस रहस्यमयी पेड़ का नाम पारिजात, हरश्रृंगार, शेफाली, प्राजक्ता और शिउली है.

फूल का रंग

हरश्रृंगार के फूलों का रंग सफेद होता है और धीरे धीरे इसके रंग बदलने लगते हैं.

पेड़ को मिला था श्राप

इस पेड़ को देवराज इंद्र ने श्राप दिया था, जिसके कारण इसके फूल रात में खिलते हैं.

क्या मिला था श्राप

इस पेड़ को देवराज इंद्र से यह श्राप मिला था कि इसके फूल दिन में नहीं खिलेंगे और न ही इस पर फल लगेंगे.

शास्त्रों के अनुसार देव और दानवों के बीच हुए समुद्र मंथन के दौरान 14 रत्न निकले थे. इन्हीं रत्नों में हरश्रृंगार का पेड़ भी शामिल था.

वास्तुशास्त्र के मुताबिक इस पेड़ को लगाने से वास्तुदोष दूर होता है.

वास्तु के अनुसार जिस घर में हरश्रृंगार का पेड़ होता है वहां नकारात्मक ऊर्जा का वास नहीं होता है.

हरश्रृंगार के फूल का इस्तेमाल भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा के लिए किया जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story