Premanand Ji Maharaj ने बताया ये 7 आदतें आपको कर देंगी बर्बाद
shilpa jain
Mar 28, 2024
प्रेमानंद महाराज
मथुरा-वृंदावन में रहने वाले प्रेमानंद जी महाराज के प्रवचन इन दिनों लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं. खासतौर से युवाओं में प्रेमानंद जी महाराज के विचारों को काफी पसंद किया जा रहा है.
करते हैं ये बातें
बता दें कि प्रेमानंद जी महाराज अपने प्रवचन में ईश्वर, धर्म और कर्म से जुड़ी बातें करते हैं.
बु्री आदतें
प्रेमानंद जी महाराज ने बताया कि कौन-सी आदतें व्यक्ति को बर्बादी की ओर ले जाती हैं.
न करें खुद की तारीफ
महाराज जी का कहना है कि व्यक्ति जब खुद की तारीफ करता है, तो उनके पुण्य नष्ट हो जाते हैं.
क्रोध करना
प्रेमानंद जी का कहना है कि थोड़ा-सा अपमान होने पर क्रोध करने से व्यक्ति के खुद का ही विनाश होता है.
करें मदद
पशु, पक्षी या किसी व्यक्ति के शरण में आने पर उनकी रक्षा अवश्य करें. कहते हैं कि जरूरतमंदों की सहायता न करने वालों के पुण्य नष्ट हो जाते हैं.
दूसरों को नुकसान पहुंचाना
प्रेमानंद जी महाराज का कहना है कि दूसरों को नुकसान पहुंचाने वाले लोगों की दुर्गति निश्चित है.
पैसों का लालच
कहते हैं कि लालच व्यक्ति को चैन से जीने नहीं देता. लालच, छल और कपट करने वाले व्यक्तियों के पास सुख ज्यादा समय तक नहीं रहता.
पराई स्त्री
महाराज जी का कहना है कि पराई स्त्री के साथ संबंध बनाने की इच्छा रखने वालों के पुण्य फलों का नाश होता है.
धन का सही जगह प्रयोग
कमाए पैसे को सही जगह न लगाने पर भी व्यक्ति को बर्बादी का सामना करना पड़ता है.