सबसे पहले रक्षाबंधन पर किसने बांधी थी राखी

Ritika
Aug 25, 2023

रक्षाबंधन

रक्षाबंधन का पवित्र त्यौहार बहन-भाई के बीच के प्यार को दिखाता है इस दिन बहन और भाईयों के लिए काफी खास होता है.

रक्षाबंधन का पवित्र त्यौहार

इस बार रक्षाबंधन का पवित्र त्यौहार 30 और 31 को मनाया जाएगा.

रक्षाबंधन

आप ये चीज शायद ही जानते होंगे की सबसे पहले रक्षाबंधन पर किसने बांधी थी राखी.

भगवान श्रीकृष्ण और द्रौपदी

ऐसा कहा जाता है कि सबसे पहले महाभारत के समय में भगवान श्रीकृष्ण ने द्रौपदी को पहली राखी बांधी थी.

श्रीकृष्ण ने सभी सैनिकों

जब महाभारत का युद्ध हो रहा था तब श्रीकृष्ण ने सभी सैनिकों के हाथों रक्षा का सुत्र बांध दिया था.

सिकंदर और पुरु

ये कहानी सिकंदर और पुरु की है इन दोनों के बीच युद्ध चल रहा था और फिर सिकंदर की पत्नी ने पुरु को राखी बांधकर पति को ना मारने का वचन लिया था.

महारानी शची और इंद्र

ये भी कहा जाता है कि देवताओं और दानवो का युद्ध चल रहा था और महारानी शची ने इंद्र के हाथ पर रक्षा का सुत्र बांध दिया था.

गंगा और यम

गंगा ने भगवान यम के हाथों में रक्षा का सुत्र बांध दिया था और फिर उन्होने हमेशा रक्षा का वचन दे दिया था.

गणेश जी

अगली कहानी गणेश जी शुभ और लाभ को लेकर है दोनों को एक बहन चाहिए थी जिससे बाद से संतोषी मां प्रकट हो गई.

VIEW ALL

Read Next Story