कुंभकर्ण को मिला था 6 महीने तक सोते रहने का वरदान, जगाने के लिए लंकावासियों को करने पड़े थे ये काम

Ritika
Jul 23, 2023

कुंभकर्ण

कुंभकर्ण को तो सभी जानते हैं वो रावण के भाई थे.

रावण बेहद ही ज्ञानी

रावण बेहद ही ज्ञानी थे उनको काफी चीजों का ज्ञान था.

ब्रह्मा जी को प्रसन्न

कुंभकर्ण ने एक बार घोर तपस्या करके ब्रह्मा जी को प्रसन्न कर लिया और वरदान भी हासिल किया था.

निद्रासन का वरदान

कुंभकर्ण ने इंद्रासान की बजाए निद्रासन को वरदान में मांग लिया था

सोने का वरदान

उनको ब्रह्मा जी ने उसे छह माह तक सोने का वरदान दे दिया था.

भीमकाय

उनका शरीर का आकार दिखने में भीमकाय की तरह दिखता था.

सैनिक खूब मेहनत

कुंभकर्ण को जगाना बेहद ही कठिन होता था उनको जगाने के लिए सैनिक खूब मेहनत करते थे.

कानों में ढोल

वहां के लंकावासी कुंभकर्ण को जगाने के लिए कानों में ढोल बजाते थे.

बेहद ही सारा खाना

जब कुंभकर्ण जगाता था तो बेहद ही सारा खाना खा जाता था.

VIEW ALL

Read Next Story