शिवजी के मंदिर के बाहर आखिर क्यों बैठते हैं नंदी? ये है पौराणिक मान्यता

Ritika
Jul 24, 2023

भगवान शिव के साथ नंदी

आपने देखा ही होगा हर शिव मंदिर में भगवान शिव के साथ नंदी जी जरुर होते ही होते हैं.

शिव जी की जगह के बाहर

लेकिन आपने ये भी देखा होगा कि उनकी जगह हमेशा शिव जी की जगह के बाहर को माना गया है.

बाहर ही क्यों

आपको बताते हैं नंदी को भगवान शिव की जगह के हमेशा बाहर ही क्यों रखा जाता है.

पौराणिक मान्यता

पौराणिक मान्यता के अनुसार शिलाद नाम के एक ऋषि थे जिसने इन्द्र देव की कठेर तप कर उनसे एक बेटे को मांगा जो सबसे पारे हो.

शिलाद ने ताप

इन्द्र देव ने इसको पूरा करते हुए कहा की आप महादेव की पुजा किजिए. फिर शिलाद ने ताप पर उनसे एक अनोखा वरदान मांग लिया था.

घर पर जन्म लें

भगवान ने उनसे खुश होकर उनको वरदान दिया कि वो उनके घर पर जन्म लेंगे.

शिव के अंश का जन्म

8. कुछ समय बीतने के बाद ऋषि शिलाद के घर पर शिव के अंश का जन्म हुआ जो एक नंदी के रुप में हुआ था.

नंदी के विवाह पर वरदान

फिर भगवान शिव ने नंदी के विवाह पर यह वरदान दिया कि जहां नंदी होंगे वहां भगवान शिव होंगे और जहां भगवान शिव होंगे वहां नंदी होंगे.

भगवान शिव के साथ माता पार्वती

भगवान शिव के साथ माता पार्वती भी होती है इसी कारण से वो बाहर की विराजमान होते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story