Sheetala Ashtami 2024: शीतला माता की पूजा में रखें इन बातों का ध्‍यान

Mar 31, 2024

शीतला अष्टमी 2024

हर साल चैत्र महीने के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को शीतला अष्टमी मनाई जाती है.

कब है शीतला अष्टमी?

इस साल 2 अप्रैल को शीतला अष्टमी का व्रत रखा जाएगा. इस पर्व को बसौड़ा भी कहा जाता है.

शीतला माता

धार्मिक शास्त्रों के अनुसार शीतला माता की विधि विधान से पूजा करने से निरोगी जीवन का आशीर्वाद प्राप्त होता है.

रखें इन बातों का ध्यान

शीतला माता की पूजा करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है. आइए जानते हैं.

भोग

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार शीतला माता को हमेशा ठंडे या बासी खाने का ही भोग लगाएं.

न करें ये चीजें इस्तेमाल

माता शीतला की पूजा करते समय दीया, धूप या अगरबत्ती नहीं जलानी चाहिए.

न पहने नए कपड़े

शीतला माता की पूजा करते समय नए कपड़े या काले कपड़े नहीं पहनने चाहिए.

इन चीजों का लगाएं भोग

शीतला माता को भात, चूरमा, नमक पारे, बेसन चक्की, शक्कर पारे आदि चीजों का भोग लगाना शुभ माना जाता है

VIEW ALL

Read Next Story