भगवान शिव से जुड़े हैं कई रहस्य, इन्हें शायद ही जानते होंगे आप

Ritika
Jul 08, 2023

कुछ रहस्यो

आपको पता ही है शिवरात्रि के दिन ही भगवान शिव और माता पार्वती की शादी हुई थी. आपको बताते हैं भगवान शिव से जुड़े कुछ रहस्यो के बारे में.

प्रचार-प्रसार

धरती पर जीवन के प्रचार-प्रसार का प्रयास भगवान शिव ने ही किया था इसलिए उनको आदिदेव भी कहा जाता है.

अस्त्र-शस्त्र

भगवान शिव ने ही अपने काफी सारे अस्त्र-शस्त्र का निर्माण किया था जैसे चक्र भवरेंदु और सुदर्शन, अस्त्र पाशुपतास्त्र और शस्त्र त्रिशूल.

वासुकि

भगवान शिव के गले में जो नाग हमेशा रहता है उनका नाम वासुकि है.

जन्म में पार्वती

भगवान शिव की पहली पत्नी सती ने ही अगले जन्म में पार्वती बनी और उनको संसार में उमा, उर्मि नाम से कहा जाने लगा था.

भगवान शिव के पुत्र

आपको बता दे भगवान शिव के 2 पुत्र नहीं 6 पुत्र हैं गणेश, कार्तिकेय, सुकेश, जलंधर, अयप्पा और भूमा.

देव और असुर दोनों ही बेहद प्रि

भगवान शिव को देव और असुर दोनों ही बेहद प्रिय हैं वे दोनों को ही वरदान देते हैं.

अमरनाथ गुफा

भगवान शिव ने जहां माता को अमृत ज्ञान दिया था उसे अमरनाथ गुफा के नाम से जाना जाता है.

विज्ञान भैरव तंत्र

'विज्ञान भैरव तंत्र एक ऐसा ग्रंथ है जिसमें भगवान शिव ने माता पार्वती को 112 ध्यान सूत्रों का संकलन दिया था.

VIEW ALL

Read Next Story