सुबह उठकर कभी ना करें ये काम, एक-एक पैसे के लिए हो जाएंगे मोहताज!

Ritika
Jul 08, 2023

पैसा टिकता नहीं

कई लोग ऐसे भी होते हैं जो खूब पैसा कमाते हैं लेकिन उनके पास पैसा टिकता ही नहीं हैं.

पैसों की बरकात

जेब में पैसों की बरकात रखने के लिए लोग धन की देवी मां लक्ष्‍मी को प्रसन्‍न करने में लगे रहते हैं.

जाने-अनजाने

कई बार इंसान जाने-अनजाने ऐसी गलतियां कर बैठता है जिससे उसे गरीबी का सामना करना पड़ सकता है.

पैसों की तंगी

सुबह के समय की गईं कुछ ऐसी गलतियां हैं जो आपको कभी नहीं करनी चाहिए इससे आपको पैसों की तंगी हो सकती है.

सुबह देर तक नहीं सोना चाहिए

आपको सुबह देर तक नहीं सोना चाहिए ऐसे में आप लक्ष्‍मी को नाराज करते हैं.

जूठे बर्तन

सुबह के समय जागते ही जूठे बर्तन ना देखें इससे भी आपके घर पर पैसा नहीं टिकेगा.

बर्तन और किचन साफ रखें

रात में ही बर्तन और किचन साफ करके सोएं रात में किचन गंदा ना छोड़ें.

अपशब्‍द ना कहें

सुबह जागते ही किसी को अपशब्‍द ना कहें.इससे आपको पैसों की तंगी हो सकती है.

भगवान का नाम लें

सुबह जागते ही सबसे पहले भगवान का नाम लें.

VIEW ALL

Read Next Story