क्या है शिवजी की बेटी का नाम? जिनकी आराधना से चलने लगता है रुका बिजनेस

Ritika
Jul 11, 2023

सावन का पावन महीना

सावन का पावन महीना चल रहा है जो भगवान शिव को बेहद ही प्रिये महीना चल रहा है.

शिव के भक्त

शिव के अधिकतर भक्त केवल उनके दो पुत्रों को ही जानते हैं हमें शुरु से ही यही सुनते आएं हैं.

शिव जी की एक पुत्री

शायद ही लोग जानते होंगे की शिव जी की एक पुत्री भी थी जिनका नाम अशोक सुंदरी है.

कल्पवृक्ष

एक बार माता पार्वती के कहने पर शिव जी कल्पवृक्ष पर उनको ले गए.यह वृक्ष मनोकामना पूरी करने वाला वृक्ष था.

कल्पवृक्ष से एक बेटी मांगी

माता पार्वती चाहती थी कि उनका अकेलापन दूर हो सके.इसलिए माता पार्वती ने कल्पवृक्ष से एक बेटी मांगी.

अशोक सुंदरी का जन्म

तभी कल्पवृक्ष से एक पुत्री यानि अशोक सुंदरी का जन्म हुआ.

अशोक सुंदरी

आपको बता दे जब शिवलिंग पर जल चढ़ाने के बाद जहां से जल चीजें की ओर निकलता है उसको ही अशोक सुंदरी कहते हैं.

सोमवार

मनोकामनाएं पूरी करने के लिए सोमवार को आपको अशोक सुंदरी की पुजा करनी चाहिए.

सभी मनोकामनाएं पूरी

अशोक सुंदरी की जो भी मन से पुजा करता है उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती है.

VIEW ALL

Read Next Story