सावन का पवित्र महीना चल रहा है और इस महीने भगवान शिव की पूजा का विधान है.

Chandra Shekhar Verma
Aug 09, 2023

रोचक कहानियां

भगवान शिव से जुड़ी कई रोचक कहानियां पढ़ने और सुनने को मिलती हैं.

भगवान शंकर

इनमें से एक कहानी भगवान शंकर के तीसरी आंख को लेकर भी है.

भगवान शिव की तीसरी आंख

ऐसी मान्यता है कि जब भगवान शिव अपनी तीसरी आंख खोलते हैं तो सृष्टि का विनाश होता है.

क्रोधित होने पर

भगवान शिव अपनी तीसरी आंख अधिक क्रोधित होने पर ही खोलते हैं.

शिव की तपस्या

किस तरह कामदेव ने भगवान शिव की तपस्या को भंग किया था और कैसे वो शिवजी के क्रोध का शिकार हुए थे.

प्रलय

शिवजी अगर अपनी तीसरी आंख खोल दें तो प्रलय आ जाएगी.

त्र्यंबकेश्वर

भोलेनाथ को 3 आंखों के कारण ही त्र्यंबकेश्वर कहते हैं.

ऐसे में जिसके पास विनाश की शक्ति है, उसके पास निर्माण भी है.

प्रलय का भावार्थ कुछ अलग हो भी सकता है. जैसे 'प्रलय' शब्द से आशय परमात्मा में लीन होने से भी है.

VIEW ALL

Read Next Story