सावन में ये सपने दिखें तो समझ जाना होने वाला है कुछ ऐसा
Zee News Desk
Jul 26, 2024
स्वप्न शास्त्र
स्वप्न शास्त्र में सपनों के बारे में बताया गया है. इसके मुताबिक कुछ सपनों को देखना शुभ होता है तो वहीं कुछ को देखना अशुभ.
शुभ फल
अभी सावन का महीना चल रहा है. ऐसे में कुछ सपने हैं अगर आप देखते हैं तो आपको शुभ फल मिल सकते हैं.
कौन से हैं वो सपने?
आइए जानते हैं वो कौन से सपने हैं जिन्हें देखना शुभ माना जाता है.
शिवलिंग
अगर आप सपने में काले रंग का शिवलिंग देखते हैं तो ये काफी शुभ माना जाता है. सपने में काले रंग का शिवलिंग देखना भगवान शिव के साक्षात दर्शन पाने के बराबर होता है.
इस सपने का अर्थ है कि भगवान शिव आपकी भक्ति से खुश हैं और वो जल्द ही आपको आपकी भक्ति का फल देंगे
डमरू
अगर आपके सपने में भगवान शिव का डमरू दिखाई दे तो ये भी काफी शुभ माना जाता है.
काम होंगे पूरे
इस सपने को देखने का मतलब है कि आपकी जिंदगी में Positivity आने वाली है और आपके सारे काम पूरे होने वाले हैं.
त्रिशूल
अगर सपने में त्रिशूल दिखाई दे तो इसका मतलब है कि आपके ऊपर भगवान की कृपा है.
परेशानियां होंगी दूर
इस सपने को देखने का मतलब है कि आपकी सारी परेशानियां जल्द ही दूर होने वाली हैं.
सांप
सपने में सांप देखना भी काफी शुभ माना जाता है.
धन लाभ
सांप देखने का मतलब होता है कि धन लाभ होने वाला है.