शाम को दीया जलाने का सही समय क्‍या है?

Shraddha Jain
May 03, 2024

दीपक जलाना

हिंदू धर्म में हर पूजा-पाठ और खास मौकों पर दीपक जरूर जलाया जाता है. बल्कि रोजाना सुबह-शाम भी दीया जलाते हैं.

दीया जलाने के फायदे

घर में सुबह-शाम दीपक जलाने से सकारात्‍मकता रहती है. देवी-देवताओं का आशीर्वाद मिलता है.

मिलती है सुख-समृद्धि

प्रतिदिन देवी-देवता के सामने दीया जलाने से घर में सुख-समृद्धि और खुशहाली रहती है.

दीया जलाने का समय

इसके लिए जरूरी है दीया सही समय पर जलाया जाए. साथ ही दीपक जलाने के नियमों का पालन किया जाए.

दीपक जलाने के नियम

आइए जानते हैं दीपक जलाने का सही समय और नियम क्‍या हैं.

सुबह का समय

सुबह के समय दीपक जलाने के लिए तड़के 5 से 10 बजे तक समय शुभ होता है.

शाम का समय

वहीं शाम को 6 से साढ़े 7 बजे तक का समय दीपक जलाने के लिए सबसे शुभ होता है.

रात में ना जलाएं दीपक

रात में दीपक जलाने की गलती ना करें, इससे देवी-देवताओं के आराम में खलल पड़ने से वे नाराज हो सकते हैं.

खंडित ना हो दीया

साथ ही कभी खंडित यानी कि टूटा हुआ दीया ना जलाएं. ना ही दीपक की बाती को पश्चिम या दक्षिण की ओर रखें.

VIEW ALL

Read Next Story