बांके बिहारी के इन रहस्यों से आप भी होंगे अब तक अंजान, एक तो अक्षय तृतीया से है जुड़ा

Gurutva Rajput
May 04, 2024

बांके बिहारी मंदिर

बांके बिहारी मंदिर वृंदावन में स्थित है. यहां दर्शन करने के लिए श्रद्धालु दूर-दूर से आते हैं.

रहस्य 1

बांके बिहारी जी में राधा और कृष्ण का मिला हुआ स्वरूप है इस कारण उनका श्रृंगार स्त्री और पुरुष की तरह किया जाता है.

रहस्य 2

मंदिर में बिहारी जी के चरणों के विग्रह के दर्शन भी साल में एक बार केवल अक्षय तृतीया पर होते हैं.

रहस्य 3

बांके बिहारी मंदिर में साल भर में केवल एक बार जन्माष्टमी पर मंगला आरती होती है.

रहस्य 4

मंदिर में बांके बिहारी जी के लिए रात में भोग में लड्डू रखा जाता है और अगली सुबह वो लड्डू फूटा हुआ मिलता है.

रहस्य 5

कहा जाता है कि निधिवन में आज भी रात में बांकि बिहारी जी जाते हैं इसलिए वहां रात में जाने की मनाही है.

रहस्य 6

बांके बिहारी जी के दर्शन करते समय खुद ही श्रद्धालुओं की आंखों से आंसू निकलने लगते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story