UP का वो शिव मंदिर जिसे भूतों ने एक रात में बनाया, खासियत जान रह जाएंगे दंग

उत्तर प्रदेश में मेरठ जिले के सिम्भावली के दातियाना गांव में भगवान शिव का एक प्राचीन मंदिर है.

इस मंदिर को भूतोंवाला मंदिर या लाल मंदिर के नाम से जाना जाता है क्‍योंकि इसका निर्माण भूतों द्वारा एक रात में किया गया था.

सूर्योदय तक मंदिर का शिखर का निर्माण नहीं हो पाया था, लिहाजा भूतों ने यह मंदिर अधूरा ही छोड़ दिया था.

बाद में राजा नैन सिंह ने भूतोंवाला मंदिर के शिखर का निर्माण कराया था.

हर साल महाशिवरात्रि और सावन महीन में इस मंदिर शिव भक्‍तों की भारी भीड़ लगती है.

इस मंदिर का निर्माण केवल लाल ईंटों से किया गया है. मंदिर बनाने में सीमेंट या लोहे का प्रयोग नहीं किया गया है.

हालांकि इतिहासकारों का मानना है कि इस मंदिर का निर्माण गुप्‍त काल में किया गया था.

खैर भूतों द्वारा मंदिर के निर्माण की किवदंती यहां बहुत मशहूर है और इस कारण यह शिव मंदिर बहुत मशहूर भी है.

VIEW ALL

Read Next Story