रामा और श्यामा तुलसी में होता है ये छोटा सा अंतर, ऐसे करें पहचान

Ritika
Jun 04, 2023

मां लक्ष्मी

हिंदू धर्म में तुलसी को मां लक्ष्मी के रुप में पूजा जाता है. भगवान विष्णु को भी तुलसी बेहद प्रिय है.

तुलसी दो प्रकार

तुलसी दो प्रकार की होती हैं एक रामा और दूसरी श्यामा.

दोनों का काम भी अलग-अलग

लेकिन दोनो तुलसी एक दूसरे से काफी अलग होती है दोनों का काम भी अलग-अलग होता है.

गहरा रंग

श्यामा तुलसी के पौधो को का रगं बेहद गहरा रंग का होता है.

कृष्ण तुलसी

इसे गहरी तुलसी या फिर कृष्ण तुलसी के नाम से भी जाना जाता है.

कृष्ण को बेहद प्रिय है

श्यामा तुलसी भगवान श्री कृष्ण को बेहद प्रिय है.

मीठी

रामा की तुलसी बेहद मीठी होती है और श्यामा मीठी होती है.

रामा तुलसी

हरी पत्तियों वाली तुलसी को रामा तुलसी के नाम से जाना जाता है.

उज्जवल तुलसी

इसे उज्जवल तुलसी के नाम से जाना जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story