सफलता के चूमने हैं कदम तो अपनाएं भगवान श्री कृष्ण की ये 6 नीतियां

Zee News Desk
Jul 31, 2024

शिक्षाएं और नीतियां

भगवान श्री कृष्ण ने अपने जीवन के हर पहलू पर अनेक शिक्षाएं और नीतियां दी है

विषय

उन्होंने कई विषयों पर अपनी बात रखी जैसे धर्म, दर्शन राजनीति, न्याय, युद्ध, कर्म, जीवन, सत्य, देश, परिवार और समाज

कूटनीति का प्रयोग

शक्तिशाली दुश्मनों से लड़ने के लिए हम कूटनीति का प्रयोग कर सकते हैं जिससे हमें कम जोखिम में जीत सकते है और नुकसान भी कम होगा

धर्म की रक्षा

हमें अपने व्यक्तिगत स्वार्थ से ऊपर उठकर धर्म की रक्षा और देशहित के लिए कम करना चाहिए

साहस और नीति

जीवन के किसी भी परिस्थितियों में हमे सफलता प्राप्त करने के लिए साहस, नीति और सही समय पर सही निर्णय लेना चाहिए

नियम तोड़ना

कभी कभी हमारे सामने कुछ ऐसी परिस्थितियां आ जाती हैं जहां हम गलत भी करते है तो किसी की भलाई होती है ऐसे में नियम तोड़ देना चाहिए

जरूरी ज्ञान

मनुष्य अपने जीवन में किसी भी रस्ते पर या युद्ध में हो उसे समय समय पर ज्ञान,सत्संग और प्रवचन सुनते रहना चाहिए

सबको सम्मान

सफल मनुष्य वही है जो अपने अधिनास्तों को प्रेरित करे और सभी को एक समान इज्जत और सम्मान दें

निष्पक्ष न करें भरोसा

वही व्यक्ति सही है जो धर्म सत्य और न्याय के साथ है, निष्पक्ष और जो दोनो ओर रहता है उसपर भरोसा बिल्कुल न करें

VIEW ALL

Read Next Story