शाम को ये काम करने से घर में आती है गरीबी

Shraddha Jain
Jun 20, 2024

सूर्यास्‍त का समय

धर्म-शास्‍त्रों में ब्रह्म मुहूर्त की तरह शाम को सूर्यास्‍त का समय भी बहुत खास माना गया है.

मां लक्ष्‍मी का घर में आगमन

शाम का समय घर में मां लक्ष्‍मी के आगमन का समय होता है. इस समय किए गए अशुभ काम लक्ष्‍मी जी को नाराज कर देते हैं.

वर्जित हैं ये काम

शाम को वर्जित बताए गए काम करने से घर में गरीबी आती है, बल्कि पुरखों की विरासत तक नष्‍ट हो जाती है.

उधार

शाम के समय किसी को उधार ना दें, ना ही लें. ऐसा धन ना केवल डूब जाता है, बल्कि आर्थिक तंगी लाता है.

घर में झाड़ू लगाना

शाम के समय घर में झाड़ू-पोंछा लगाने की गलती भूलकर भी ना करें. यह करोड़पति को कंगाल बना सकती है.

तुलसी को छूना

शाम के समय ना तो तुलसी को स्‍पर्श करें, ना जल दें, ना ही पत्तियां तोड़ें. इससे मां लक्ष्‍मी नाराज होती हैं.

शाम को सोना

शाम के समय सोने से घर में नकारात्‍मकता आती है, तरक्‍की रुकती है और मेहनत का फल नहीं मिलता है.

अंधेरा

शाम के समय घर में कभी अंधेरा ना रखें. इस समय लक्ष्‍मी जी भ्रमण पर निकलती हैं. लक्ष्‍मी जी कभी भी अंधेरे और गंदे स्‍थान पर नहीं ठहरतीं.

(Dislaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

VIEW ALL

Read Next Story