गलत दिशा में तुलसी का पौधा लगाने से हो सकता है नुकसान! अभी जानें सही जगह और दिशा

Zee News Desk
Oct 02, 2024

तुलसी

तुलसी को अधिकतर भारतीय घरों में पूजा जाता है क्योंकि ये धार्मिक और औषधीय दोनों रूपों में महत्वपूर्ण होती है.

वास्तु

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, तुलसी लगाने के लिए उत्तर, उत्तर-पूर्व या पूर्व दिशा सबसे शुभ मानी जाती है.

सकारात्मक ऊर्जा

इन दिशाओं में तुलसी लगाने से घर में positive energy आती है, जो परिवार के लिए शुभ होती है.

उत्तर या पूर्व दिशा

ये दिशाएं सूर्य की positive energy को ग्रहण करती हैं, इसलिए यहां तुलसी लगाना फायदेमंद होता है.

आंगन या बगीचे में तुलसी

अगर आपके घर में आंगन या बगीचा है, तो वहां तुलसी का पौधा लगाना अच्छा माना जाता है.

मुख्य दरवाजे के पास रखें

तुलसी को घर के दरवाजे के पास रखने से शुद्धता और positive energy आती है.

धूप और हवा

तुलसी को ऐसी जगह रखें जहां उसे जरूरत के हिसाब से सूरज की रोशनी और हवा मिल सके ताकि वो हेल्दी रहे.

धूप जरूरी है

तुलसी को अच्छी धूप की जरूरत होती है, इसलिए इसे खुली जगह में लगाना बेहतर होता है.

पवित्र जगह

तुलसी का पौधा साफ और पवित्र जगह पर ही लगाना चाहिए ताकि इसका धार्मिक और औषधीय महत्व बना रहे.

Disclaimer: ये जानकारी केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्यों के लिए दी गई है. वास्तु और धार्मिक मान्यताएं व्यक्तिगत विश्वासों पर निर्भर करती हैं. किसी भी निर्णय से पहले विशेषज्ञ या विश्वसनीय स्रोतों से सलाह लें.

VIEW ALL

Read Next Story