तुलसी से जुड़ी न करें ये गलतियां, घर में छा जाएगी कंगाली

Zee News Desk
Aug 12, 2023

महत्व-

हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को बहुत महत्‍व दिया गया है. मान्यता है तुलसी के पौधे में मां लक्ष्मी का निवास होता है.

मां लक्ष्‍मी की बरसती है कृपा-

घर में तुलसी का पौधा हो वहां सकारात्‍मकता रहती है. तुलसी की पूजा करने से भगवान विष्‍णु और मां लक्ष्‍मी की कृपा बरसती है.

नाराज हो जाएंगी मां लक्ष्मी-

वहीं तुलसी के पौधे को लेकर की गईं गलतियां मां लक्ष्‍मी को नाराज कर देती हैं. इससे घर में गरीबी आते देर नहीं लगती है.

नियमों का पालन-

धर्म और वास्‍तु शास्‍त्र में बताए गए तुलसी से जुड़े नियमों का पालन करना चाहिए.

जमीन में न लगाएं-

जमीन में न लगाएं- तुलसी के पौधे को कभी भी जमीन में नहीं लगाएं, बल्कि इसे अच्‍छे गमले में या मिट्टी से तुलसी कोट बनाकर लगाएं.

इस दिन न अर्पित करें जल-

वास्‍तु शास्‍त्र के अनुसार कभी भी रविवार और एकादशी के दिन तुलसी के पौधे में जल अर्पित नहीं करें. ना ही तुलसी को छुएं और ना तुलसी की पत्तियां तोड़ें.

अशुभ होता है सूखा पौधा-

घर में कभी भी तुलसी का सूखा पौधा ना लगा रहने दें. यदि तुलसी का पौधा सूख जाए तो उसे सम्‍मान से विसर्जित कर दें. तुलसी के पौधे का सूखना अशुभ होता है, धन हानि कराता है.

इस दिशा में न रखें-

तुलसी के पौधे को दक्षिण दिशा में नहीं रखना चाहिए, इसे पूर्व, उत्‍तर या उत्‍तर-पूर्व में रखें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

VIEW ALL

Read Next Story