काशी में क्यों मिलता है मोक्ष, जानें काशी विश्वनाथ से जुड़े अनसुने रहस्य

Zee News Desk
Aug 06, 2024

काशी विश्वनाथ

12 ज्योतिर्लिंग में से एक काशी विश्वनाथ जिन्हें बाबा विश्वनाथ के नाम से भी जाना जाता है, काशी को बनारस भी कहा जाता है

बाबा विश्वनाथ

ये नगरी शिव जी और काल भैरव की मानी जाती है, यहां काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए देश विदेश से लोग आते हैं

चलिए आपको बताते हैं काशी विश्वनाथ से जुड़े रहस्य के बारे में

शिव जी के त्रिशूल पर बसी है काशी

शिव जी के त्रिशूल पर बसी है काशी, जैसे पूरी को जगन्नाथ की नगरी कहा जाता है उसी तरह से काशी को शिव की नगरी

विष्णु जी की तपोभूमि

काशी को विष्णु जी की तपोभूमि कहा जाता है, यहां भगवान विष्णु ने पांच हजार साल तक तपस्या की थी

कहा जाता है कि काशी में मोक्ष मिलता है, यहां महादेव मुक्ति तंत्र साधना करते थे

मोक्षदायिनी नगरी

इस शहर में अक्सर लोग अपनी जिंदगी के आखिरी समय में आते है, यहां लोग अपना अंतिम समय बिताते हैं, काशी को मोक्षदायिनी नगरी भी माना जाता है

VIEW ALL

Read Next Story