घर में है लकड़ी का मंदिर तो ना करें ये गलतियां, होगा बड़ा नुकसान

Shraddha Jain
May 02, 2024

लकड़ी का मंदिर

कई घरों में लकड़ी का मंदिर रखा जाता है. लकड़ी के मंदिर देखने में सुंदर होते हैं और वास्‍तु के लिहाज से भी सही होते हैं.

वास्‍तु नियम

लेकिन लकड़ी का मंदिर रखने के कुछ नियम होते हैं. यदि इन नियमों का पालन ना किया जाए तो भारी वास्‍तु दोष पैदा हो सकता है.

घर में मंदिर

लिहाजा घर में लकड़ी का मंदिर पहले से है या रखने जा रहे हैं तो वास्‍तु के कुछ नियम जरूर जान लें.

1. वास्तु के अनुसार लकड़ी का मंदिर शीशम या सागौन की लकड़ी का ही हो तो बेहतर है. अन्‍य किसी लकड़ी का मंदिर रखने से बचें.

2. लकड़ी का मंदिर घर की पूर्व दिशा में रखें. यदि ऐसा संभव नहीं है तो उत्तर दिशा में भी मंदिर रख सकते है.

3. ध्‍यान रहे कि मंदिर में दीमक ना लगी हो, ना ही वह टूटा हो या ना पेंट खराब हो. मंदिर हमेशा अच्‍छा होना चाहिए.

4. मंदिर में धूल-मिट्टी, जाला आदि कभी ना रहे, इस बात का विशेष ध्‍यान रखें. वरना घर में नकारात्‍मकता बढ़ती है. आर्थिक हानि होती है.

5. घर में नए मंदिर की स्‍थापना सोमवार, बुधवार, गुरुवार या शुक्रवार के दिन ही करें. यही दिन शुभ माने गए हैं.

VIEW ALL

Read Next Story