मां लक्ष्मी का आशीर्वाद पाने घर में लें आयें यह पौधा

Zee News Desk
Sep 13, 2023

वास्तु शास्त्र में कई पेड़-पौधों के बारे में बताया गया है, जिन्हें लगाने से घर में पॉजिटीव एनर्जी का वास होता है.

कुछ पौधे घर के वास्तु दोष को दूर करते हैं. इन्हीं में से एक पौधा है अपराजिता बेल का.

अपराजिता घर में लगाने से सुख-समृद्धि का वास होता है. मां लक्ष्मी की कृपा से घर की आर्थिक तंगी दूर हो जाती है.

भगवान शिव, विष्णु जी, मां लक्ष्मी और शनि देव की पूजा में अपराजिता के फूल का इस्तेमाल किया जाता है.

वास्तु शास्त्र में अपराजिता बेल के ढेरों लाभ बताए गए हैं. मान्यता है कि घर पर अपराजिता बेल सकारात्मक ऊर्जा का संचार करती है.

वास्तु जानकारों के अनुसार अपराजिता बेल को अपराजिता पौधा, विष्णुप्रिया, विष्णुकांता आदि नामों से जाना जाता है.

अपराजिता पौधे का संबंध धन की देवी मां लक्ष्मी से है. इसलिए अगर इसे घर में सही दिशा में लगा लिया जाए.

अपराजिता बेल शुभ और पूजनीय होती है और इसे घर में लगाने से घर का माहौल शांत रहता है.

घर के मुख्य द्वार पर अपराजिता का पौधा लगाने से लाभ होता है. घर के मुख्य द्वार पर इस पौधे को लगाना चाहिए.

अपराजिता का पौधा घर में लगाने के लिए ईशान कोण को शुभ माना जाता है. घर की उत्तर पूर्व दिशा को ईशान कोण कहते हैं.

Disclaimer:

यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story