दीवार पर गलत दिशा में घड़ी लगाने से चलने लगता है बुरा समय, आती है कंगाली!

Ritika
Jun 18, 2023

घड़ी को कही भी

हम घर में घड़ी लाते हैं और उस घड़ी को कही भी सोचे समझे कहीं भी लगा देते हैं.

घर पर घड़ी लगाने की सही दिशा

लोगों को घर पर घड़ी लगाने की सही दिशा नहीं पता होती हैं और कही भी लगा देते हैं.

घर पर बूरा समय

कहा जाता है अगर घर पर गलत दिशा पर घड़ी लगाई जाती है तो इससे घर पर बूरा समय चलने लगता है.

दिशा और पूर्व दिशा

आपको घर पर हमेशा घर पर घड़ी को उत्तर दिशा और पूर्व दिशा में ही लगानी चाहिए.

पश्चिम दिशा

पश्चिम दिशा में आपको भूलकर भी घड़ी नहीं लागनी चाहिए ये आपके लिए काफी नुकसादयी हो सकती है.

घड़ी लगाने की जगह नहीं है

अगर आपके घर पर उत्तर दिशा और पूर्व दिशा में घड़ी लगाने की जगह नहीं है तो आप पश्चिम दिशा में लगा सकते हैं.

घर के गेट के आगे या बैड

घर के गेट के आगे या बैड के ऊपर भी आपको भूलकर भी घड़ी नहीं लगानी चाहिए.

बंद घडी

बंद घडी को आपको तुरंत अपने घर से बहार कर देना चाहिए इससे आपको धन की हानि हो सकती है.

आकार हमेशा गोल

घर के लिए आप अगर लाए तो उसका आकार हमेशा गोल आकार में ही लानी चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story