खाने में बाल निकलने से मिलते हैं ये संकेत, हो जाएं सावधान; वरना होगा तगड़ा नुकसान

Ritika
Aug 05, 2023

रोजमर्रा की जिंदगी

हमारी रोजमर्रा की जिंदगी में कई सारे शगुन-अपशगुन होते ही रहते हैं जिसका हमें कभी-कभी पता भी नहीं होता है.

अनदेखी

कुछ घटनाएं ऐसी भी होती है जो हमें भविष्‍य में होने वाली घटनाओं का पूर्व संकेत देते हैं और जो हम कभी-कभी अनदेखी कर देते हैं.

खतरे की घंटी

कई लोगों के खाने में बाल निकलाते ही निकलते हैं खाने में बार-बार बाल निकलना खतरे की घंटी की तरह है.

अपशगुन

भोजन में बार-बार बाल निकलना अपशगुन होता है. यह धन हानि, किसी संकट के आने, नुकसान होने का संकेत है.

बिगड़े राहु

अगर किसी इंसान के खाने में बार-बार बाल निकलते हैं तो बिगड़े राहु का भी संकेत है. यह बताता है कि आप पर राहु का बुरा असर है.

बात-बात पर गुस्‍सा

खराब राहु के कारण व्‍यक्ति का व्‍यवहार और आचरण बिगड़ जाता है. वह बात-बात पर गुस्‍सा करता है.

बड़े आपसे नाराज

भोजन में बार-बार बाल निकलना इस बात का संकेत भी होता है कि आपसे आपके बड़े आपसे नाराज हैं.

नुकसानदायी

अगर आपके साथ-साथ ऐसा रोजाना होता है तो आपको वो खाना नहीं खाना चाहिए ये आपके लिए काफी नुकसानदायी होता है.

राहु की शांति

ऐसे संकेतों को नजरअंदाज न करें और खराब राहु की शांति के लिए उपाय करें.

VIEW ALL

Read Next Story