मौत आने से पहले मिलते हैं ये 5 संकेत, शिव पुराण में लिखी है खास बात

Ritika
Jul 24, 2023

जन्म और मृत्यु

ये तो आपको पता ही होगा जिसका जन्म हुआ है उसकी मृत्यु आना भी तय है.

मृत्यु का आना अचानक नहीं

मृत्यु का आना अचानक नहीं होता है आने से पहले इसका संकेत मिलता है.

कौन-कौन से संकेत

आपको बताते हैं कि मौत से पहले आपको कौन-कौन से संकेत मिल जाते हैं.

5 इन्द्रियां काम करना बंद

शिवपुराण के अनुसार जिस इंसान की 5 इन्द्रियां काम करना बंद कर दें तो उनका मौत का समय पास है.

तारे अगर सही से दिखाई ना

किसी इंसान को तारे अगर सही से दिखाई ना दें तो समझ लेना चाहिए उसकी मौत का समय पास है.

खुद की परछाई दिखना बंद

अगर किसी इंसान को खुद की परछाई दिखना बंद हो जाएं तो ये भी एक संकेत है.

रात में इंद्रधनुष

जिस भी इंसान को रात में इंद्रधनुष दिखाई देता है तो भी आपको समझ लेना चाहिए.

सप्तऋषि तारे दिखना बंद

जिस किसी को भी रात में सप्तऋषि तारे दिखना बंद हो जाएं तो आपको समझ लेना चाहिए.

कुछ ही समय

ऐसे इंसान की मौत कुछ ही समय में होने वाली है.

VIEW ALL

Read Next Story