रात में कुत्तों को ऐसा क्या दिखता है जो लगते हैं रोने?

Zee News Desk
May 09, 2023

मान्यताओं के मुताबिक कुत्तों का रोना अपशगुन माना जाता है.

मान्यताओं के मुताबिक कुत्तों का रोना अपशगुन माना जाता है.

कहा जाता है कि कुत्ते के रोने का मतलब किसी की मौत की पूर्व सूचना.

वहीं ज्योतिषी कहते हैं कि जब कोई आत्मा आसपास होती है, तब कुत्ते ज्यादा रोते हैं, जिसे आम लोग देख नहीं सकते.

यही वजह है कि जब कोई कुत्ता रो रहा होता तो उसके आसपास मौजूद लोग दूर भागने लगते हैं.

अब जानते हैं कि ज्योतिषी और मान्यताओं से आगे विज्ञान इस पर क्या कहता है.

वैज्ञानिकों के मुताबिक, कुत्ते रोते नहीं हैं, वे हौल करते हैं. इस तरीके से यह अपने साथियों को बताते हैं कि वे कहां हैं.

कुत्ते भी जीव हैं और उनको चोट लगती है तो दर्द भी होता है. शरीर से जुड़ी परेशानी भी होती है.

इस स्थिति में भी कुत्ते हौल कर दूर कहीं मौजूद अपने साथियों तक संदेश पहुंचाते हैं ताकि वे उनके पास आ जाएं.

कुत्तों को अकेलापन बिल्कुल पसंद नहीं होता. जब भी वह अकेले होते हैं तो हौल करते हैं ताकि उनके साथी पास आ जाएं.

VIEW ALL

Read Next Story