पति पत्नी को एक थाली में खाना क्यों नहीं खाना चाहिए?

अक्सर देखा जाता है कि पति-पत्नी एक ही थाली में खाना खाते हैं. इसके लिए कहा जाता है कि साथ में खाना खाने से प्‍यार बढ़ता है.

लेकिन धर्म-शास्‍त्रों में इसे पूरी तरह सही नहीं माना गया है. साथ ही पति-पत्‍नी के एक ही थाली में खाने की मनाही की गई है.

इसके पीछे कारण बताया गया है कि पति-पत्‍नी के एक थाली में भोजन करने से उनके बीच तो लगाव और प्रेम बढ़ जाता है.

लेकिन परिवार के बाकी सदस्‍यों के प्रति प्रेम कम जाता है. जबकि पति या परिवार के मुखिया के लिए जरूरी है कि वो सभी का ख्‍याल रखे.

इससे परिवार में बिखराव बढ़ने की आशंका रहती है. घर के अन्‍य सदस्‍यों की अनदेखी जीवन की शांति भंग कर देती है.

साथ ही ज्‍योतिष की नजर से देखें तो पति-पत्‍नी के एक ही थाली में खाने से राहु दांपत्‍य जीवन पर बुरा प्रभाव डालने लगते हैं.

इससे पति-पत्‍नी का रिश्‍ता भी कुछ समय बाद कमजोर होने लगता है. यह अलगाव की हद तक बिगड़ सकता है.

लिहाजा पति-पत्नी एक थाली में भोजन करने से बचें लेकिन वे परिवार सहित एक साथ बैठकर भोजन करें. इससे घर में खुशहाली रहती है.

VIEW ALL

Read Next Story