Quiz: ब्रह्मांड की 5 सबसे तेज चीजें कौन सी हैं?

(Photos : NASA)

Deepak Verma
Aug 13, 2024

ब्रह्मांड का नजारा

प्रकाश की अधिकतम गति सीमित है, इसलिए हम ब्रह्मांड का बेहद छोटा सा भाग ही देख पाते हैं. इस ब्रह्मांड में सबसे तेज गति प्रकाश की मानी जाती है, लेकिन ऐसा है नहीं.

प्रकाश की गति

प्रकाश की गति 299,792.458 किलोमीटर प्रति सेकेंड होती है. यह गति वह अधिकतम गति है जिस पर सूचना और ऊर्जा यात्रा कर सकती है.

ग्रेविटेशनल वेव्स

गुरुत्वाकर्षण तरंगें, टाइम-स्पेस के ताने-बाने में त्वरित द्रव्यमान के कारण पैदा होने वाली लहरें हैं. ये प्रकाश की गति से यात्रा करती हैं. इन तरंगों की खोज 2016 में की गई थी.

ब्रह्मांडीय किरणें

ब्रह्मांडीय किरणें, आकाशगंगाओं के विलय और हाइपरनोवा जैसी घटनाओं से पैदा हुए हाई-एनर्जी वालो सब-एटॉमिक पार्टिकल हैं. ये लगभग प्रकाश की गति से यात्रा करती हैं.

ब्लाजर जेट

ब्लाजर जेट, सुपरमैसिव ब्लैक होल वाली सक्रिय आकाशगंगाओं के केंद्रों से निकलने वाले कणों की विशाल धाराएं हैं. ये जेट प्रकाश की गति के लगभग 99.9% की गति से यात्रा कर सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story