GMT और IST

आज हम आपको बताएंगे GMT और IST टाइम जोन में क्या होता है फर्क?

Zee News Desk
Aug 13, 2024

यूनिफॉम स्टैंडर्ड टाइम

टाइम जोन का मतलब ग्लोब पर एक ऐसे क्षेत्र से है जिसका यूनिफॉम स्टैंडर्ड टाइम होता है.

GMT

Greenwich mean time (ग्रीनवीच मीन टाइम) लंदन के ग्रीनविच में रॉयल ऑब्जर्वेटरी में घड़ी का समय है.

IST

Indian Standard Time (इंडियन स्टैंडर्ड टाइम) जो पूरे भारत गणराज्य का समय बताता है.

GMT का इस्तेमाल

ग्रीनविच मीन टाइम पूरी दुनिया के लिए समान है. अधिकांश राष्ट्रमंडल देशों में इसका उपयोग किया जाता है.

GMT की गणना

ग्रीनविच मीन टाइम की गणना 0 डिग्री लोंगिट्यूड के आधार पर की जाती है.

IST का इस्तेमाल

भारत और श्रीलंका में भारतीय मानक समय का प्रयोग किया जाता है.

कहां से होती है गणना?

भारतीय मानक समय की गणना मिर्जापुर स्थित घंटाघर से 82.5 डिग्री पूर्वी लोंगिट्यूड के आधार पर की जाती है.

VIEW ALL

Read Next Story