हमारे Solar System से जुड़े हैं ये 8 अजीबों-गरीब रहस्य, सिर्फ 1% लोगों को है इसकी जानकारी

Zee News Desk
Nov 15, 2024

हमारे आकाशगंगा का सूर्य इतना बड़ा है कि इसमें 10 लाख पृथ्वी एक साथ समा सकते हैं.

धूमकेतु या Comet 4.5 अरब साल पहले सौरमंडल के निर्माण के अवशेष से बने हैं जिसमें रेत, बर्फ और कार्बन डाइऑक्साइड शामिल है.

कोई भी ठोस सतह नहीं होने के कारण आप बृहस्पति, शनि और यूरेनस ग्रह पर कभी चल नहीं पाएंगे.

वैज्ञानिकों के अनुसार इस समय 5 लाख अंतरिक्ष कबाड़ के टुकड़े पृथ्वी का चक्कर लगा रहे हैं.

वेस्टा नाम का एक क्षुद्रग्रह है जिसकी ऊंचाई Mount Everest से तीन गुना ज्यादा, 22 किलोमीटर है.

मंगल ग्रह पर सूर्यास्त लाल नहीं नीला दिखाई देता है.

अगर आप प्लूटो तक जहाज उड़ा सकें तो आपको वहां जाने में 800 साल का समय लगेगा.

भारत ने ही दुनिया को सबसे पहले बताया था कि चंद्रमा पर पानी मौजूद है.

VIEW ALL

Read Next Story