सिर्फ ऑक्सीजन ही नहीं पानी भी देता है ये पेड़

Zee News Desk
Jun 21, 2024

बीतें दिनों आपने एक वायरल वीडियो जरूर देखा होगा जिसमें पेड़ से पानी निकलता दिख रहा था.

दरअसल ये यूनिक पेड़ आंध्र प्रदेश के पापीकोंडा नेशनल पार्क में पाया जाता है.

यह पेड़ यहां के कोंडा रेड्डी ट्राइब द्वारा संरक्षित है.

इसका नाम ‘इंडियन लॉरेल ट्री’ है.

यह सिर्फ साउथ एशिया देशों में पाया जाता है.

पेड़ जाइलेम ट्यूब से पानी अब्सॉर्ब करते है.

लेकिन लॉरेल ट्री इसी जाइलेम ट्यूब में छेद बना लेता है जिसे वॉइड कहते हैं. इससे पानी वेपोरेट नहीं हो पाता और इसके अंदर ही रह जाता है.

यह प्रॉसेस इसे तेज तपती गर्मी से बचने में मदद करता है.

VIEW ALL

Read Next Story