संभव है टाइम ट्रैवल, Einstein की थ्योरी पर बोले वैज्ञानिक!

Zee News Desk
Sep 17, 2024

आज भी विज्ञान के लिए ये बड़ा सवाल बना हुआ है कि क्या टाइम ट्रैवल संभव है कि नहीं.

इंसानों के लिए किसी टाइम मशीन में बैठकर टाइम में आगे-पीछे जाने असंभव सा लगता है.

लेकिन Albert Einstein को लगता था कि टाइम ट्रैवल करना संभव है.

आइंस्टीन द्वारा दी गई Theory of Relativity का सिद्धांत स्पेस और टाइम को एक साथ जोड़ता है.

क्या आपको पता है कि विमानों और सैटेलाइट्स पर लगी घड़ियां धरती से अलग समय बताती हैं?

इस ब्रह्मांड में मौजूद हर चीज टाइम ट्रैवल करती है हम और आप भी.

NASA के मुताबिक, हम सभी टाइम में लगभग बराबर स्पीड से ट्रैवल कर रहे हैं.

करीब 109 साल पहले अल्बर्ट आइंस्टीन ने बताया था कि टाइम कैसे काम करता है.

ब्रह्मांड की कोई भी वस्तु प्रकाश की गति (299,792,458 मीटर/सेकेंड)से ज्यादा तेज नहीं चल सकती.

मतलब यह कि आप जितनी तेजी से ट्रैवल करेंगे टाइम आपके लिए उतना ही धीमा होता जाएगा.

VIEW ALL

Read Next Story