ब्रह्मांड को तेजी से निगल रहा है ये सुपरमैसिव ब्लैक होल, क्या मर जाएगी आकाशगंगा?

Zee News Desk
Sep 17, 2024

NASA ने बिग बैंग के लगभग 2 अरब साल बाद नया रहस्य खोज निकाला है.

हर आकाशगंगा कि तरह इसके केंद्र में भी एक सुपरमैसिव ब्लैक होल है जिसने नए तारों का निर्माण बंद कर दिया है.

रिसर्च के आधार पर ये पाया गया कि ये आकाशगंगा बुझ चुकी है क्योंकि इसके आकार के हिसाब से इसमें तारे नहीं बन रहे हैं.

इस आकाशगंगा का आधिकारिक नाम GS-10578 है, लेकिन इसका उपनाम Pablo's Milkyway रखा गया है.

यह आकाशगंगा ब्रह्मांड के लिए बहुत विशाल है. इसका आकार सूर्य के Diametre का लगभग 200 अरब गुना है.

प्रोफेसर रॉबर्टो का कहना है कि इस समय में इतनी बड़ी मृत आकाशगंगा को देखना दिलचस्प है.

शोधकर्ताओं ने पाया कि यह आकाशगंगा लगभग 1,000 किलोमीटर प्रति सेकंड की गति से बड़ी मात्रा में गैस निकाल रही है.

इन तेज़ गति वाली हवाओं को ब्लैक होल द्वारा आकाशगंगा से बाहर धकेला जा रहा है.

ब्लैक होल इस आकाशगंगा को मार रहा है क्योंकि यह आकाशगंगा को नए तारे बनाने के लिए आवश्यक एनर्जी को काट रहा है.

VIEW ALL

Read Next Story