महान वैज्ञानिक आइंस्टीन की 109 साल पुरानी थ्‍योरी ने खोला ब्रह्मांड का रहस्य

Deepak Verma
Aug 26, 2024

अल्बर्ट आइंस्टीन के 1915 के गुरुत्वाकर्षण सिद्धांत जिसे 'सामान्य सापेक्षता' कहते हैं, से गुरुत्वाकर्षण तरंगों का कॉन्सेप्ट आया.

आइंस्टीन का सिद्धांत कहता है कि द्रव्यमान वाली वस्तुओं का स्पेसटाइम के ढांचे पर एक विकृत प्रभाव पड़ता है.

सापेक्षता सिद्धांत कहता है कि गुरुत्वाकर्षण का हमारा भौतिक अनुभव इसी विकृतीकरण से पैदा होता है.

2023 में वैज्ञानिक स्पेसटाइम के ढांचे में लगभग अगोचर तरंगों को देखकर हैरानी में पड़ गए.

शुरू में गुरुत्वाकर्षण तरंगों के पीछे 'फेज ट्रांजिशन' को वजह माना गया, ऐसा बदलाव जो बिग बैंग के ठीक बाद हुआ था.

नई रिसर्च उस मान्यता पर सवाल खड़े करती है. चीन की एक निजी यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स ने पाया कि इतनी छोटी आवृत्तियों वाली तरंगें बनाने के लिए, ट्रांजिशन अत्यंत ठंडा होना चाहिए.

बिग बैंग से शुरू हुए तेज ब्रह्मांडीय विस्तार के दौरान ऐसे ब्रह्मांडीय सुपरकूल ट्रांजिशन फेज थोड़े अप्रत्याशित होंगे. यानी उन्हें समझने के लिए बेहद सावधानी से और रिसर्च की जरूरत है.

VIEW ALL

Read Next Story