ISRO चीफ की चेतावनी! एलियंस से संपर्क किया तो नतीजे होंगे खतरनाक
Zee News Desk
Aug 26, 2024
क्या एलियंस सच में होते हैं?
ISRO चीफ ने एक रीसेंट स्टेटमेंट में कहा कि एलियन सिविलाइजेशन्स का होना पॉसिबल ही नहीं, बल्कि लाइकली है. ये बात सोचने पर मजबूर करती है कि क्या हम यूनिवर्स में अकेले हैं?
Human Technology में तेज बदलाव
ISRO चीफ ने बताया कि पिछले 100 सालों में टेक्नोलॉजी में जबरदस्त प्रोग्रेस हुई है. ये रैपिड Evolution Alien Civilizations के होने का Strong Signal है.
डेवलपमेंट लेवल्स
एक थॉट एक्सपेरिमेंट में ISRO चीफ ने कहा कि कुछ Civilizations हमसे 200 साल पीछे हो सकती हैं, और कुछ 1,000 साल आगे. ये आइडिया समझने के लिए काफी इंटरेस्टिंग है.
Advanced Alien Civilizations
ISRO चीफ ने कहा कि अगले 1,000 सालों में टेक्नोलॉजी में कितना प्रोग्रेस होगा, सोचने लायक है. शायद तब तक हम Advanced Alien Civilizations को डिस्कवर कर सकें.
क्या एलियंस हमें देख रहे हैं?
अगर कुछ सिविलाइजेशन्स हमसे 1,000 साल आगे हैं, तो क्या पता वो ऑलरेडी यूनिवर्स में एग्जिस्ट कर रही हों. शायद वो हमारे आस-पास हैं, लेकिन हम उन्हें देख नहीं पा रहे!
हम कितने नए हैं?
ISRO चीफ ने कहा कि हम, As Humans, Cosmic Perspective से काफी नए हैं, हो सकता है, एडवांस्ड सिविलाइजेशन्स यूनिवर्स में फैली हों.
एलियन लाइफ फॉर्म्स
ISRO चीफ का मानना है कि Alien Life Forms हमसे काफी Evolved हो सकती हैं. ये थॉट साइंस और फिलॉसफी के डिस्कशंस में एक नया नजरिया लाता है.
एलियंस से संपर्क
ISRO चीफ ने ये भी कहा कि एलियंस के साथ कॉन्टैक्ट करना खतरनाक हो सकता है. उनके जीनोमिक और प्रोटीन स्ट्रक्चर्स हमसे बिल्कुल अलग हो सकते हैं, जो रिस्की हो सकता है.
एलियंस को कभी डिस्कवर कर पाएंगे?
ये सोचने लायक है कि एलियंस के साथ Interaction कैसा होगा. क्या हम कभी उन्हें डिस्कवर कर पाएंगे?