Einstein के इस लेटर में ऐसा क्या छिपा था रहस्य जिसके लिए लगी 32 करोड़ की बोली!

Zee News Desk
Sep 13, 2024

1939 में Einstein ने कुछ ऐसा किया जिससे उन्हें खुद अफसोस हुआ क्योंकि उनकी इस गलती ने लाखों लोगों की जान ले ली.

उन्होंने एक लेटर पर हस्ताक्षर किये जो राष्ट्रपति फ्रैंकलिन रूजवेल्ट तक पहुंचा और परमाणु युग की शुरुआत करने में मददगार साबित हुआ.

Albert Einstein के लिख इस पत्र को इतिहास के सबसे प्रभावशाली लेटर्स में से एक माना जाता है.

आइंस्टाइन के लिखे इस लेटर में बताया गया था कि कैसे Uranium का इस्तेमाल करके इतिहास का सबसे शक्तिशाली बम बनाया जा सकता है.

आइंस्टाइन के लिखे इस लेटर की वजह से ही Manhattan Project की शुरुआत हुई जिसे बाद पहला एटम बम बन कर तैयार हुआ.

इस पहले Atom Bomb के परीक्षण के 1 महीने बाद ही अमेरिका ने ये बम जापान के हिरोशिमा और नागासाकी पर गिरा दिया था.

अमेरिका द्वारा किए गये इस नरसंहार में 2 लाख से भी ज्यादा लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी.

ये सब आइंस्टीन द्वारा लिखे पत्र से संभव हो गया था जिसके लिए Einstein को जीवन भर खेद रहा था.

अब Einstein द्वारा लिखे इसी लेटर की Christie's auction में नीलामी की गई है जिसे 32.7 करोड़ में खरीदा गया है.

VIEW ALL

Read Next Story