IQ के मामले में इन वैज्ञानिकों ने दी Albert Einstein को भी मात, जानें किसको मिला पहला स्थान

Zee News Desk
Sep 12, 2024

IQ

स्टैनफोर्ड-बिनेट परीक्षण के आधार पर अधिकांश लोगों के लिए सामान्य IQ 85-115 के आसपास होता है.

Highly Gifted Individuals

लगभग सिर्फ 1 प्रतिशत आबादी IQ ही 135 से ऊपर होता है जिसका मतलब होता है Highly Gifted Individuals.

IQ लेवल

आज हम आपको ऐसे 5 वैज्ञानिकों के बारे में बताएंगे जिन्होंने अपनी मेहनत से 150 से ज्यादा का IQ लेवल हासिल कर लिया था.

गैलीलियो गैलीली

प्रसिद्ध खगोलशास्त्री और Philosopher Galileo Galilei का IQ लेवल 185 था.

रेने डेसकार्टेस

रेने डेसकार्टेस 180 के IQ वाले एक प्रसिद्ध दार्शनिक और Mathematician थे. उन्हें आधुनिक दर्शन के पिता के रूप में भी जाना जाता है.

इम्मैनुएल कांत

इम्मैनुएल कांत आज भी अपने Philosophical View और तर्क के लिए जाने जाते हैं. इनका IQ लेवल 175 था.

चार्ल्स डार्विन

Theory of Evolution बताने वाले इस वैज्ञानिक का IQ लेवल 165 था. एक Naturalist होने के साथ वह Geologist भी थे.

अल्बर्ट आइंस्टीन

इस लिस्ट में आखिरी नाम Albert Einstein का है जिनका IQ 160 था.

VIEW ALL

Read Next Story