आइंस्टीन का यह फोटो सबसे फेमस क्यों है?

Deepak Verma
Jun 07, 2024

सबसे फेमस फोटो

यह महान वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन की सबसे मशहूर तस्वीर है. इस फोटो के खींचे जाने की कहानी बड़ी दिलचस्प है.

आइंस्टीन का बर्थडे

आइंस्टीन का यह फोटो 14 मार्च, 1951 को लिया गया था. उस दिन आइंस्टीन का 72वां जन्मदिन था. आइंस्टीन तब प्रिंस्टन, न्यू जर्सी में रहते थे.

स्माइल प्लीज!

कार में आइंस्टीन के साथ उनकी पत्नी, एल्सा और डॉ. फ्रैंक एडेलोट भी बैठे थे. वहां मौजूद फोटोग्राफर्स उन्हें बार-बार कैमरा के लिए स्माइल करने को कह रहे थे.

सर, एक आखिरी फोटो!

उन फोटोग्राफर्स में आर्थर सासे भी शामिल थे. जब सासे ने आइंस्टीन ने एक आखिरी फोटो के लिए कहा तो उन्होंने मुंह बना दिया. आर्थर ने फोटो खींच लिया.

खूब भाई तस्वीर

आइंस्टीन को यह फोटो इतना पसंद आया कि उन्होंने उसकी कई कॉपियां छपवाईं. उन पर साइन किए और दोस्तों को भिजवा दीं, मजाक के तौर पर.

'सेंस ऑफ ह्यूमर'

बाद में, आइंस्टीन ने इस फोटो को ग्रीटिंग कार्ड्स पर भी इस्तेमाल किया. यह घटना बताती है कि आइंस्टीन का सेंस ऑफ ह्यूमर भी कमाल था.

VIEW ALL

Read Next Story