महान वैज्ञानिक आइंस्टीन ने गांधी के बारे में क्या कहा था?

Deepak Verma
May 31, 2024

महान विभूतियां

20वीं सदी में दो महान लोगों के विचारों ने पूरी दुनिया को प्रभावित किया. एक थे अल्बर्ट आइंस्टीन और दूसरे महात्मा गांधी.

मार्गदर्शक

आइंस्टीन के सिद्धांतों ने भौतिक विज्ञान को नई दिशा दी. गांधी ने दुनिया को अहिंसा और आध्‍यात्म का दर्शन दिया.

आपसी सम्मान

आइंस्टीन और गांधी को एक-दूसरे से बड़ा स्नेह था. दोनों ने एक-दूसरे को कई पत्र लिखे थे. आइंस्टीन की नजर में गांधी एक महान व्यक्तित्व थे.

आइंस्टीन का कथन

गांधी के बारे में आइंस्टीन ने कहा था, 'हजारों साल बाद, दुनिया बड़ी मुश्किल से इस बात पर विश्‍वास कर पाएगी कि हाड़-मांस से बना ऐसा कोई व्‍यक्ति भी कभी धरती पर आया था.'

वह चिट्ठी

1931 में आइंस्टीन ने गांधी को लिखे एक पत्र में कहा, 'आपने अपने कार्यों के माध्यम से यह दिखा दिया है कि हिंसा के बिना भी सफलता प्राप्त की जा सकती है, यहां तक कि उन लोगों के साथ भी जिन्होंने हिंसा का रास्ता नहीं छोड़ा है.'

झलकता सम्मान

1950 की एक ऑडियो क्लिप में आइंस्टीन यह कहते सुनाई देते हैं, 'मेरा मानना ​​है कि गांधीजी के विचार हमारे समय के सभी राजनीतिक व्यक्तियों में सबसे अधिक प्रबुद्ध थे.'

आइंस्टीन की अपील

उसी क्लिप में आइंस्टीन ने कहा, 'हमें उनकी भावना के अनुरूप कार्य करने का प्रयास करना चाहिए: अपने उद्देश्य के लिए लड़ने में हिंसा का प्रयोग न करें, बल्कि ऐसी किसी भी चीज में भाग न लें जिसे आप बुरा मानते हों.'

VIEW ALL

Read Next Story