महान वैज्ञानिक आइंस्टीन टाइम ट्रेवल के बारे में क्या कहा था?

Deepak Verma
Jun 28, 2024

109 साल पुराना सिद्धांत

क्या टाइम ट्रेवल यानी समय यात्रा संभव है? आज से करीब 109 साल पहले, 1915 में महान वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन ने हमें बताया कि समय कैसे काम करता है.

आइंस्टीन का 'सापेक्षता का सामान्य सिद्धांत' कहता है कि टाइम और स्पेस एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं.

प्रकाश की गति

आइंस्टीन का मानना था कि ब्रह्मांड की कोई भी वस्तु प्रकाश से ज्यादा तेज नहीं चल सकती. प्रकाश की गति 299,792,458 मीटर/सेकेंड होती है.

धीमा हो जाता है टाइम

दूसरे शब्दों में आप जितनी तेजी से चलेंगे, टाइम आपके लिए उतना ही धीमा होता जाएगा. विज्ञान ने तमाम प्रयोगों में इसे सही साबित किया है.

टाइम ट्रेवल

विज्ञान के अनुसार, ब्रह्मांड की हर चीज टाइम ट्रेवल करती है. NASA के मुताबिक, हम सभी टाइम में लगभग बराबर स्पीड से ट्रेवल कर रहे हैं: 1 सेकंड प्रति सेकंड.

यानी टाइम ट्रेवल वास्तव में संभव है, लेकिन यह वैसा नहीं है जैसा आपने शायद फिल्मों में देखा होगा.

VIEW ALL

Read Next Story