Einstein के लेटर ने ली थी 2 लाख लोगों की जान, बताया था इसे जीवन की सबसे बड़ी गलती

Zee News Desk
Oct 19, 2024

1939 में 2 अगस्त के दिन अल्बर्ट आइंस्टीन ने राष्ट्रपति Franklin Roosevelt को एक पत्र लिखा था.

उनके लेटर के बाद अमेरिका में मैनहटन प्रोजेक्ट की शुरुआत हुई थी जो सबसे विनाशकारी आविष्कार साबित हुआ.

लेटर में Einstein ने यह बताया था कि किस तरह से Uranium ऊर्जा को इस्तेमाल किया जा सकता है.

लेटर में आगे उन्होंने लिखा कि इस ऊर्जा का इस्तेमाल कैसे शक्तिशाली बम के निर्माण में किया जा सकता है.

आइंस्टीन के इसी लेटर के बाद अमेरिका ने मैनहटन प्रोजेक्ट की नींव रखी थी.

Robert Oppenheimer के नेतृत्व में 3 साल की रिसर्च के बाद दुनिया में परमाणु युग की शुरुआत की थी.

16 जुलाई 1945 को न्यू मैक्सिको में पहली बार परमाणु बम का परीक्षण किया गया.

1945 में 6 अगस्त को यह बम जापान के हिरोशिमा में गिराया गया जिसमें लगभग 2 लाख लोगों की मौत हुई थी.

यह इस बम का अब तक का पहला और आखिरी इस्तेमाल था.

VIEW ALL

Read Next Story