अब बुढ़ापा नहीं आएगी जवानी, जानें कैसे अटलांटिक महासागर 10 साल कम कर रहा है उम्र?

Zee News Desk
Oct 18, 2024

आए दिन इंसान विज्ञान को चुनौती देने की कोशिश करता रहता है.

लेकिन एक रिटायर्ड अमेरिकी सैनिक ने ऐसा दावा किया है जो विज्ञान और प्रकृति दोनों को ही चुनौती देता है.

इस शख्स ने दावा किया है अटलांटिक महासागर ने उसकी उम्र 10 साल कम कर दी है.

जोसेफ डिटूरी ने प्रोजेक्ट नेप्च्यून 100 के तहत 100 दिन पानी के नीचे बने आवास का अनुभव किया.

100 दिन पानी के नीचे रहकर बाहर आने के बाद टेलोमेर की लंबाई बढ़ना, स्टेम सेल बढ़ना और नींद में सुधार देखा गया.

इस प्रयास का मक्सद यह पता लगाना था कि अलग-थलग और विपरीत वातावरण में इंसान कितना सहनशील रह सकता है.

प्रयोग का उद्देश्य उन शारीरिक परिवर्तनों का निरीक्षण करना था जो ऐसी स्थितियों में लंबे समय तक हो सकते हैं.

इस शोध में जो नतीजे आए हैं वो भविष्य में उम्र से संबंधित बीमारियों से निपटने में मदद कर सकते हैं.

प्रोजेक्ट नेप्च्यून 100 से एकत्रित आंकड़े निश्चित रूप से मानव दीर्घायु के रहस्यों को सुलझाने में मदद करेंगे.

VIEW ALL

Read Next Story