रस्साकशी के खेल में ये छोटा सा जीव दे सकता है इंसानों को चुनौती, रखता है सुपरमैन जैसी ताकत

Zee News Desk
Sep 16, 2024

वर्चस्व साबित करना हो या ताकत दिखाना हो, रस्साकशी का खेल पुराने समय से ही सबसे निर्णायक तरीका रहा है.

चींटियां अपने वजन से कई गुना वजन उठाने में सक्षम होती हैं. साथ ही उनकी संख्या भी बहुत ज्यादा होती है.

पर क्या आपने सोचा है कि उनकी ताकत और संख्या बल के सामने रस्साकशी के मुकाबले में इंसान चींटियों के आगे टिक पाएंगे.

इंसान वाकई में किसी भी कीट-पतंगों से कहीं ऊपर होता है. सबसे ताकतवर इंसान ने बताया कि इंसान 500 किलो तक का वजन उठा सकता है.

चींटियां इंसानों से बहुत छोटी और हल्की होती हैं लेकिन उनकी संख्या बहुत ज्यादा होती है. चींटियों की प्रजातियाँ आकार और वज़न में काफ़ी अलग-अलग होती हैं.

Harvard के प्रोफेसर एडवर्ड ओ. विल्सन के रिपोर्ट के आधार पर एक चींटी औसतन 4 मिलीग्राम का इस्तेमाल करेगी.

उनके छोटे आकार का एक फायदा यह है कि उनकी मांसपेशियां हमारी तुलना में ज्यादा कुशल होती हैं.

जनसंख्या के अनुसार हर व्यक्ति 1.4 मिलियन चींटियों के विरुद्ध प्रतिस्पर्धा कर रहा है जो लगभग दस पाउंड के बराबर है.

रस्साकशी का खेल घांस पर खेला जाता है जहां चींटियों को ताकत का इस्तेमाल करने में दिक्कत का सामना करना पड़ेगा, पर वह इंसानों को चुनौती जरुर दे सकती है.

VIEW ALL

Read Next Story