वैज्ञानिकों का अलर्ट, अंतरिक्ष में होने वाला है बड़ा विस्फोट, क्या होगा परिणाम?

Zee News Desk
Aug 26, 2024

वैज्ञानिकों का दावा है कि आने वाले समय में अंतरिक्ष में बड़ा विस्फोट होगा.

इस विस्फोट के बाद कई सारी नई चीजें अस्तित्व में आएंगी.

इस विस्फोट के बाद एक नया तारा भी अस्तित्व में आएगा.

यह विस्फोट एक तारे में होगा, जिसे नोवा विस्फोट कहते हैं.

पिछली बार यह विस्फोट 1946 में हुआ था, उस समय टी कोरोना बोरेलिस तारा अस्तित्व में आया था.

सितंबर महीने में टी कोरोना बोरेलिस तारा 1500 गुना ज्यादा चमकीला दिखाई देगा.

अमेरिका की स्पेस एजेंसी नासा ने नोवा विस्फोट को लेकर अलर्ट जारी किया है.

टी कोरोना बोरेलिस धरती से 2630 प्रकाश की दूरी पर है.

VIEW ALL

Read Next Story