इस जानवर के पास है बुलेटप्रूफ जैकेट, AK47 की गोली भी इसके आगे है फेल

Zee News Desk
Aug 21, 2024

आज हम बात एक ऐसे जानवर की कर रहे हैं जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे.

पृथ्वी पर पाया जाने वाला यह एक अजीब जानवर है. इसका नाम आर्मडिलो है, जो एक नेचुरल बुलेटप्रूफ जैकेट से ढका होता है.

सेंट्रल और साउथ अमेरिका में पाया जाने वाला यह एक ऐसा जानवर जिसका AK47 से निकली गोली भी कुछ नहीं बिगाड़ सकती.

इसे जब भी खतरा महसूस होता है, ये खुद को अपने शरीर में मौजूद खोल से ढककर गेंद की तरह बना लेता है.

यह 5 से 59 इंच तक का हो सकता है. 100 ग्राम से 55 किलो तक इसका वजन हो सकता है.

आर्मडिलो अपने ज्यादातर काम सूंघकर करता है, क्योंकि इनमे देखने की क्षमता बहुत काम होती है.

इसका जीवनकाल 12 से 15 साल का होता है. आर्मडिलो करीब दिन के 16 घंटे सोने में बिताता है.

यह जानवर एक अच्छा तैराक भी है. करीब 4 से 6 मिनट तक पानी के अंदर अपनी सांसे रोक सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story