अंतरिक्ष में छिपी है सोने की सीक्रेट खदान, कीमत भौचक्का कर देगी

Rachit Kumar
Jun 03, 2024

अंतरिक्ष की दुनिया रहस्यों से भरी पड़ी है. अब तक भी इंसान स्पेस का कुछ ही हिस्सा जान पाया है.

किसी ग्रह पर हीरों की बारिश होती है तो कहीं इतना तापमान है कि जीवन ही ना पनप पाए.

लेकिन अंतरिक्ष में एक जगह ऐसी भी है, जहां इतना सोना है कि पूरी दुनिया की इकोनॉमी भी छोटी पड़ जाए.

यह एक एस्टेरॉयड है, जो गोल्ड और अन्य कीमती मेटल्स से बना है. इसका नाम है एस्टेरॉयड 16 साइकी.

जितना सोना और मिनरल्स इस एस्टेरॉयड में भरा हुआ है, उसकी कीमत है 700 क्विंटिलियन डॉलर.

ये इतनी रकम है कि धरती के हर शख्स के खाते में 93 बिलियन डॉलर आ जाएंगे.

यानी हर शख्स जेफ बेजॉस और एलन मस्क से भी ज्यादा अमीर बन जाएगा.

यह धरती से 50 लाख किलोमीटर दूर है, जहां रोशनी को पहुंचने में 31 मिनट लगते हैं.

पिछले दिनों ही नासा ने इस एस्टेरॉयड पर स्पेसक्राफ्ट भी भेजा है. इस एस्टेरॉयड को इटली के एनिबेले डी गास्पेरिस ने खोजा था.

नासा का यह मिशन एस्टेरॉयड पर 6 साल में पहुंचेगा. इसका क्षेत्रफल 165 800 वर्ग किलोमीटर है.

एस्टेरॉयड 16 साइकी 140 मील चौड़ा है और यह चट्टान और धातु के मिश्रण से बना हुआ है. इसमें मेटल्स की मात्रा 30-60 प्रतिशत के बीच है.

हालांकि इस एस्टेरॉयड से सोना धरती पर लाना महज कल्पना ही है.

अगर इतनी मात्रा में इसका गोल्ड पृथ्वी पर आ भी जाए तो उस सोने की अहमियत ही खत्म हो जाएगी.

VIEW ALL

Read Next Story