आइंस्टीन ने नाजी जर्मनी और हिटलर के बारे में क्या कहा था?

Deepak Verma
Jun 05, 2024

आइंस्टीन का धर्म

जर्मनी में पैदा हुए महान वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन का धर्म यहूदी था. वही यहूदी जिनसे जर्मन तानाशाह हिटलर और उसकी नाजी पार्टी के लोग नफरत करते थे.

नाजी विचारधारा से नफरत

आइंस्टीन को नाजियों की विचारधारा बिल्कुल पसंद नहीं थी. एक चिट्ठी में आइंस्टीन ने 'हिटलर जैसी सनक' का जिक्र किया था.

दिसंबर 1932 में आइंस्टीन अमेरिका चले गए. 1933 में उन्होंने जर्मन नागरिकता त्याग दी.

मदद की कोशिश

दूसरे विश्‍व युद्ध के दौरान, आइंस्टीन ने यूरोपीय यहूदियों को अमेरिकी वीजा दिलाने के लिए तमाम हलफनामे लिखे.

जर्मनी से नाता तोड़ा

जब दूसरा विश्‍व युद्ध खत्म हुआ तो आइंस्टीन ने खुद को जर्मनी के साथ जोड़ने से मना कर दिया. जर्मनी के दिए कई सम्मान उन्होंने ठुकरा दिए.

यहूदियों का खात्मा

वह जर्मनी को होलोकॉस्ट (यहूदियों का नरसंहार) के लिए कभी माफ नहीं कर पाए. होलोकॉस्ट में 60 लाख से ज्यादा यहूदी मार दिए गए थे.

आइंस्टीन के विचार

1944 में आइंस्टीन ने लिखा था, 'नाजी पार्टी के पीछे जर्मन जनता खड़ी है, जिसने हिटलर को चुना, जबकि उसने अपनी पुस्तक और भाषणों में अपने शर्मनाक इरादों को गलतफहमी की संभावना से परे स्पष्ट कर दिया था.'

VIEW ALL

Read Next Story