सैंकड़ों सूर्य को निगल सकता है ये ब्लैक होल, वैज्ञानिकों ने सुलझा लिया सबसे बड़ा रहस्य!

Zee News Desk
Sep 23, 2024

वैज्ञानिकों ने आकाशगंगा में एक नया ब्लैक होल खोजा है.

ये ब्लैक होल धरती से लगभग 2000 प्रकाश वर्ष से भी कम दूरी पर खोजा गया है.

यह ब्लैक होल सूर्य के डायमीटर से 33 गुना बड़ा है.

पहली बार आकाशगंगा में इतना बड़ा ब्लैक होल खोजा गया है.

यूरोपियन स्पेस एजेंसी ने इस ब्लैक होल को Gaia BH3 नाम दिया है.

आकाशगंगा से महज 1926 लाइट ईयर दूर होने के वजह से यह सबसे नजदीक पाया जाने वाला ब्लैक होल बन गया है.

सबसे बड़े ब्लैक होल को सुपरमैसिव कहा जाता है. इन ब्लैक होल्स का डायमीटर 1 मिलियन से अधिक सूर्यों के बराबर है.

मिल्की वे आकाशगंगा के सेंटर में स्थित सुपरमैसिव ब्लैक होल को सैगिटेरियस A कहा जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story