इंसानों से उम्मीद छोड़ अपने सुधार में जुटी प्रकृति, प्लास्टिक को खाने वाले फंगस की हुई खोज

Zee News Desk
Sep 24, 2024

प्रदूषण से लड़ने के लिए वैज्ञानिकों के हाथ नया हथियार लगा है जो प्रकृति के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है.

जर्मनी के वैज्ञानिकों ने एक तरह के Fungi की पहचान की है जो सिंथेटिक प्लास्टिक को तोड़ने में सक्षम है.

यह Fungi समुद्र में फैलते प्लास्टिक प्रदूषण को रोकने में बहुत लाभकारी हो सकता है.

किसी भी दूसरे Organism की तुलना में स्टेचलिन नाम का ये Fungi प्लास्टिक को अधिक कुशलता से समाप्त कर सकता है.

शोधकर्ताओं के अनुसार समुद्र में प्लास्टिक की बढ़ती मात्रा ने उन्हें इसे समाप्त करने के लिए और अधिक सक्षम बना दिया है.

ये Fungi विशेष तौर से Polyurethane को तोड़ने में काफी प्रभावशाली हैं जो घर के सामानों में इस्तेमाल होने वाली सामग्री है.

हालांकि प्लास्टिक खाने वाले Fungi की खोज होने के बाद भी ये अकेले प्रदूषण से नहीं निपट सकता.

प्लास्टिक प्रदूषण से निपटने का सबसे प्रभावी तरीका पर्यावरण में प्रवेश करने वाली सामग्री की मात्रा को कम करना है.

VIEW ALL

Read Next Story